विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर कुटुम्बा के बीडीओ को शोकाॅज

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने समाहरणालय के सभागार में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक की।

http://औरंगाबाद जिला परिषद की बैठक 19 दिसम्बर को

बैठक में सर्वप्रथम अधिकारीद्वय ने निर्वाचन व्यय से संबंधित समीक्षा की। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में निर्वाचन व्यय से संबंधित बैठक की गई थी। उन सभी को अपनी रिपोर्ट मंगलवार तक जमा करने को कहा गया। इसके बाद डीआरडीए द्वारा क्रियान्वित की जा रही प्रधानमंत्री विकास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मनरेगा आदि के कार्यों की समीक्षा की गई। इस क्रम में मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मानव दिवस का सृजन लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक रूप से पूरा करना है।

साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में जो कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें तत्काल फील्ड विजिट कर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कार्यों में धीमी प्रगति के लिए कुटुंबा के प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई तथा कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देश दिया गया।