औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मौसम विभाग ने औरंगाबाद जिले में 22 से 26 जूलाई तक हल्के से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
कृषि विज्ञान केंद्र, सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार चौबे ने बताया कि कुछ स्थानों पर वज्रपात और तेज हवा के साथ ही हल्के से मध्यम बारिश की हो सकती है। इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहेंगे l कहा कि इधर तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है पिछले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।
कहा कि 19 एवं 20 जूलाई को औरंगाबाद का अधिकतम तापमान 39.3, 34.5 एवं न्यूनतम तापमान 28.6, 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 22, 23, 24, 25, 26 जुलाई को अधिकतम तापमान 36, 34, 34, 35, 36 एवं न्यूनतम तापमान 25, 24, 23, 23, 25 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है। नागरिकों को सलाह है कि स्वयं एवं अपने पशुओं को बारिश में भीगने न दे। साथ ही पेड़ एवं बिजली के खम्भो एवं बिजली के तार के पास खड़ा नही होना चाहिए।