औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। निर्धारित मूल्य से अधिक पर उर्वरक बिक्री करने के आरोप में औरंगाबाद के जिला कृषि पदाधिकारी ने बारुण के प्रीतमपुर के एक फर्टिलाइजर विक्रेता को शोकाॅज किया है।
डीएओ ने बताया कि 28 जुलाई को कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस जाने के क्रम में अजनिया निवासी मनोज कुमार चौहान ने प्रीतमपुर के उर्वरक विक्रेता मे. मातृ छाया इन्टरप्राईजेज के खिलाफ दो बोरी इंडोरामा इंपोर्टेड डीएपी अधिक मूल्य पर डीएपी देने की शिकायत की थी।
शिकायत के आलोक में उन्होने उर्वरक विक्रेता से पूछताछ की। पूछताछ में डीएपी अधिक मूल्य पर बिक्री किये जाने की बात सामने आयी। इसे लेकर उर्वरक विक्रेता से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।