रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के सभी बैंकों के प्रबंधक एवं सीएसपी संचालकों के साथ बैठक की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया की कैश-वैन की लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु कैश जमा-निकासी करने वाले सभी सार्वजनिक एवं अन्य वितीय संस्थाओ से जुडे़ लोगों के साथ बैठक किया गया। बैठक मे सभी को निर्देश दिया गया कि सभी बैंक संस्थानों में अधिक पैसा लेकर आये एवं लेकर जाए तो पुलिस को सूचना दें। बैंकों में सुरक्षा से संबंधित निर्देश का पालन किया जाएगा।
सीसीटीवी कैमरा बैंक में सही से काम करे, बैंक में बैग लेकर आए उसे जांच किया जाए, बैंक मे अनावश्यक भीड़ न लगाएं, किसी पर भी संदेह हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। अलार्म को भी ठीक रखें। इस संबंध में सुझाव भी उन लोगों से मांगा गया। इस अवसर पर पीएनबी कियाखाप के विकास कुमार श्रीवास्तव, इंडियन बैंक सिहुली शाखा के धनंजय सिंह, इंडियन बैंक बीसी पचार के इंद्रीवर कुमार मिश्रा, एसबीआई बस स्टैंड सीएसपी संचालक सुधीर कुमार शर्मा, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार, साहिल कुमार एवं विनोद कुमार उपस्थित थे।