मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। आजादी के 76 वें दिवस पर मदनपुर खेल मैदान मे अग्निवीरों द्वारा झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने एएसआई राजू कुमार, सशस्त्र पुलिस बल और अग्निवीरों के साथ मिलकर झंडोतोलन किया। यह कार्यक्रम फ़ौजी प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर अग्निवीरों द्वारा बाइक के जरिए तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तिरंगा यात्रा मदनपुर खेल मैदान से शुरु की गयी, जो पूरे मदनपुर इलाके मे घुमाई गयी। इस दौरान वन्दे मातरम और भारत माता की जयकारा से पूरा इलाका गुंज उठा। इस दौरान अग्निवीरों की हौसला अफजाई करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि आपमें देश सेवा का जज्बा है। आप देश के कर्णधार हो। आपके कंधो पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। इसी सकारात्मक सोंच के साथ हमेशा आगे बढ़ते रहें और अपने समाज और देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।आपके सहयोग के लिए हम सभी जवान सदैव तत्पर रहेंगे।
उन्होंने अग्निवीरों को वीर शहीदों के सपनो का भारत बनाने के लिए उत्साहित किया। इस दौरान फ़ौजी प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक पूर्व आर्मी पिंटू कुमार सिन्हा, बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर रविरंजन कुमार, विक्की कुमार, रौशन कुमार, पंकज कुमार, अविनाश कुमार, गुड्डू कुमार, धनंजय कुमार, चन्दन कुमार, सिट्टू कुमार, राजवीर आदि सहित सैकड़ों अग्निवीर मौजूद थे।