शेरघाटी की विधायक ने मदनपुर में किया नर्सिंग होम का उद्घाटन

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के संगत रोड स्थित एक निजी अस्पताल का शुभारंभ रविवार को शेरघाटी की विधायक मंजू अग्रवाल ने किया।

इस मौके पर उन्होने कहा कि स्वास्थ्य जीवन मानव के लिए अनमोल रत्न है और मरीजों की सेवा करना हर डाॅक्टर का परम कर्तव्य है। गरीब, मध्यम वर्ग के लोग अर्थाभाव के कारण उचित इलाज नहीं करा पाते हैं। समय पर उचित इलाज के अभाव में मजबूरी में असमय जीवन लीला समाप्त हो जाती हैं। इस निजी अस्पताल से यहां के लोगो का समय पर सही इलाज हो सकेगा।

वही अस्पताल की संचालक डाॅ. निशा सिंहा ने कहा कि इस इलाके में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का उचित इलाज महिला डाॅक्टर के नहीं रहने के कारण नहीं हो पाता है। कहा िकइस नर्सिंग होम मेंएमबीबीएस डाक्टरों का समूह है और इलाज सुलभता से होगा। इस अवसर पर डाॅ. समीर राज, डाॅ. अभिषेक मिश्रा, डाॅ. पम्मी, डाॅ. आकाश पाठक, राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद वर्मा, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, गुलाबचंद यादव, चंदन मिश्रा, नवीन कुमार मिश्रा एवं रवि कुमार रवि आदि उपस्थित थे।