कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र आरंभ, देवी मंदिरों में मां की पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु

औरंगाबाद/ओबरा /रफीगंज(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शारदीय नवरात्र गुरुवार से आरंभ हो गई है। देवी दुर्गा के प्रथम रुप मां शैलपुत्री की अराधना के साथ शुरू हुई 9 दिनों तक चलने वाली इस पूजा में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है।

मंदिरों से लेकर लोगों के घरों तक नवरात्र की धूम है। भक्तिमय वातावरण में लोग मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों को याद कर उनकी पूजा कर रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। गुरुवार को सुबह से ही माता के मंदिरों के बाहर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज उठे। औरंगाबाद शहर के सभी मंदिरों में सुबह से देर शाम तक ही भक्तों का आना जारी रहा। वहीं घरों, मंदिरों और देवी पंडालों में शेरावाली के जयकारे गूंजते रहे। भक्तों ने नवरात्र के पहले दिन माता के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। घरों, मंदिरों और देवी पंडालों में कलश स्थापित कर माता की विधिवत पूजा अर्चना आरंभ हो गई है।

इसी क्रम में नवरात्र के प्रथम दिवस पर ओबरा प्रखंड के डिहरी गांव में जलभरी की गई। जलभरी यात्रा में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, सचिव सिद्धि कुमार, उपसचिव सन्नी कुमार, दीपक गुप्ता, गोरख, सुधीर, रमेश, पंकज, गौतम, विवेक, ओम प्रकाश, मिंटू समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे। इस मौके पर वैश्य महासभा के प्रदेश सचिव आकाश कुमार सोनी ने कहा कि नवरात्र का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। पर्व को लोग भक्ति भाव से शांति के साथ मनाएं। भव्य कलश यात्रा निकाला गया।

रफीगंज शहर के बड़ी दुर्गा देवी स्थान में रामचरित्र मानस परायण महायज्ञ एवं चंडी पाठ के लिए याज्ञिक आचार्य लाल भूषण मिश्रा के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा दुर्गा मंदिर से मंत्रोच्चार के साथ निकाला गया। दुर्गा पूजा समिति के सदस्य प्रदीप गुप्ता उर्फ बाबू ने बताया कि पिछले साल कोविड-19 को लेकर कलश यात्रा नहीं निकाली गई थी। कलश यात्रा में मंदिर प्रबंधन के पवन शौंडिक, अशोक शांैडिक, गिरिजा प्रसाद, सोहन प्रसाद, सूरज कुमार मयंक, सुबोध मिश्रा, दीपक कुमार, अजीत कुमार, विकास कुमार, विष्णु, संजय कुमार उर्फ योगी, छोटू कुमार, पवन कुमार, राजीव कुमार गुप्ता, शंकर पांडेय, संतोष कुमार गुप्ता, पुजारी रंजीत मिश्रा, शुभम सिंह, अंकित कुमार, विक्की कुमार, पम्मी कुमार, सन्नी कुमार, हार्दिक सिंह राजपूत, राहुल कुमार, संजीत कुमार, शिशुपाल शौंडिक, रविंद्र सिंह, प्रियंका, रिया, सुमन, पिंकी, मुस्कान समेत हजारों श्रद्धालुओ ने हिस्सा लिया।