मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड के वार के निवासी जिला पार्षद शंकर यादवेंदु को औरंगाबाद जिला प्रशासन ने 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत गुड सेमेरिटन अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
यह अवार्ड सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचा कर इलाज के लिए भर्ती कराने, प्राण रक्षा करने, सड़क नियमों का पालन करते हुए और अन्य लोगो को जागरुक करने तथा सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए सराहनीय और उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार भारत सरकार के सड़क सुरक्षा मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है।
पिछले 18 जनवरी से 17 फरवरी तक लोगो को सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत को कम करने में सहयोग करने जागरूक करने का सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम सौरभ जोरवाल, सांसद सुशील कुमार सिंह और डीटीओ द्वारा जिला पार्षद शंकर यादवेंदु को पुरस्कृत किया गया। उन्हे सम्मान मिलने पर राजद के वरीय नेता रविन्द्र कुमार यादव, अनिल गिरि, जयकिशोर कुमार एवं मुखिया दयानंद मेहता आदि ने बधाई दी है।