रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के शहरी क्षेत्र मे पिछले साल की तरह इस बार भी पेयजल की घोर कमी हो गयी है।
हर साल शहरी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर समाजसेवियों द्वारा सार्वजनिक पनशाला लगाया जाता था लेकीन इस बार वे शायद भूल गये है। स्टेशन परिसर मे पानी टंकी है भी तो दिन में उसका पानी गर्म हो जाता है, जो पीने लायक नहीं रहता। यात्री ठंढे पानी के लिये भटकते रहते है। संपन्न यात्री दुकान से पानी की बोतल लेकर प्यास बुझा लेते है लेकिन गरीब यात्रियों को परेशानी होती है।
फिलहाल शादी विवाह को लेकर काफी संख्या में रेल एवं बस से यात्रियों का आना रहता है। पीने के पानी के लिये उन्हे भटकना पड़ता है। शहरी क्षेत्र मे नल-जल योजना से अभी तक पानी सप्लाई नहीं हो सका है। कुछ चापाकल है भी तो जलस्तर नीचे चले जाने एवं जर्जर होने के कारण काफी परिश्रम के बाद थोड़ा पानी मिलता है। यात्रियों के लिए पानी संकट के बीच पानी बोतल बेचने वालों की बल्ले-बल्ले है।