बारूण के 16 पंचायतों की मतगणना जारी, सातवां परिणाम जनकोप से, नीरज मुखिया बने, निवर्तमान मुखिया अखिलेश उर्फ बाढ़ू हारे

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के तीसरे चरण में बारूण प्रखंड के 16 पंचायतों के त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के विभिन्न पदों की मतगणना रविवार की सुबह आरंभ होने के बाद से जारी है।

औरंगाबाद शहर के किशोरी सिंहा महिला कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में हो रही मतगणना में मुखिया पद का सातवां परिणाम जनकोप पंचायत से आया है।

यहां से नीरज कुमार चंद्रवंशी मुखिया निर्वाचित हुए है। उन्होने 40 वोट के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिलेश कुमार सिंह उर्फ बाढू को पराजित किया है।