औरंगाबाद के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्र पेंटागन स्पेस फर्म के लिए चयनित, प्रबंधन ने दी बधाई

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार के सकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने अंतरिक्ष संबंधी साजो सामान बनाने वाली कंपनी पेंटागन स्पेस प्रा. लि. में बिहार का झंडा बुलंद किया है।

औरंगाबाद के रफीगंज के अरथुआ स्थित गर्वनमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्र पेंटागन स्पेस प्रा. लि. नामक स्पेस फर्म के लिए चयनित हुए है। फर्म में ये चयनित स्टूडेंट्स अंतरिक्ष अभियंत्रण का कामकाज संभालेंगे। इनका चयन ऑनलाइन टेस्ट से किया गया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मणि और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. अविनाश कुमार ने बताया कि सात स्टूडेंट्स के पेंटागन के स्पेस फर्म के लिए चयनित होने से कॉलेज गौरवान्वित हुआ। इस सफलता का श्रेय स्टूडेंट्स और उनके टीचर्स को जाता है। उन्होने कहा कि सफलता के लिए कॉलेज का बड़ा नाम होना मायने नही रखता बल्कि स्टूडेंट्स की मेहनत और टीचर्स द्वारा की जानेवाली तथा छात्रों से कराई जानेवाली मेहनत मायने रखती है। स्टूडेंट्स और टीचर्स की मेहनत से मिली सफलता ही कॉलेज की ब्रांडिंग करती है। ये सफल स्ट्रडेंट्स हमारे ब्रांड ही नही बल्कि ब्रांड एंबेसडर भी है।

उन्होने बताया कि कॉलेज के जिन स्टूडेंट्स का चयन पेंटागन स्पेस फर्म के लिए हुआ है, उनमें सत्र 2019-23 की सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा दिव्या, प्रियंका कुमारी, आरती कुमारी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विवेक कुमार, रिशु कुमार, कमलेश कुमार एवं सिविल इंजीनियरिंग के निखिल राज शामिल है। इसके पूर्व भी कॉलेज के करीब दो दर्जन स्टूडेंट्स भी देश की कई सम्मानित कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर ऑनलाइन टेस्ट और कैंपस सेलेक्शन के माध्यम से जॉब के लिए चयनित हुए है। कॉलेज प्रबंधन ने इन स्टूडेंट्स को सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।