गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह प्रखंड के कई पंचायतों में सात निश्चय योजना सिर्फ गांवों की शोभा बढ़ाने का काम कर रही है। सभी वार्डो में सिर्फ पैसे का बंदरबांट हुआ है। यूं कहें कि सात निश्चय योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर कई वार्डो में कार्य के बदले सिर्फ खानापूर्ति की है।
ताजा मामला अमारी पंचायत के बाजितपुर का है, जहां सालों से कार्य प्रारंभ है पर अब तक शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को नसीब नहीं हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार न अब तक पूरे गांव में टोटी लगाई गई है, और न ही घरों में कनेक्षन देने का कार्य किया गया है। ऐसे में यहां के ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं।
वही इस मामले में कार्यकारी मुखिया बैकुंठ सिंह सिर्फ सांत्वना देते है। ग्रामीण उमेश सिंह, राकेश सिंह, नंदकिशोर यादव, अशोक सिंह, फुलेन्द्र कुमार सहित दर्जनों लोंगो ने सात निश्चय योजना के तहत बने जल मीनार को जल्द चालू कराने की मांग की है। कहा है कि बाध्य होकर सड़क पर आंदोलन भी कर सकते है।