औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड की औरंगाबाद जिला इकाई के तत्वावधान में अम्बा स्थित राजकीयकृत कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित स्काउट-गाइड का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया।
शिविर का शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य ने किया। शिविर में जिला मुख्यालय से आए प्रशिक्षक रितिक रौशन, गाइड कैप्टेन पूनम कुमारी एवं सहयोगी अभय कुमार ने बच्चों को कम्पास, परेड, मार्च पास्ट, गांठ लगाने एवं फिजिकल फिटनेस की जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने बताया कि स्काउटिंग में आने से बच्चों में शारीरिक, मानसिक, नैतिक, आध्यात्मिक गुणों का विकास होता है।
शिविर के सातवें दिन समारोह में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के राज्य आयुक्त श्रीनिवासन कुमार ने कहा कि स्काउटिंग में आकर बच्चें अच्छे नागरिक बनते है और देश की सेवा करते है। विद्यालय के शिक्षक कुंदन कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक शक्ति कुमार, संजय कुमार, नंदू कुमार, अमित कुमार, रंजय कुमार, अरुण कुमार एवं सहदेव सिंह ने शिविर के आयोजन में भरपूर सहयोग मिला।