शिविर में 11 दुर्घटना बीमा दावों का निबटारा, प्रदूषण व सघन वाहन जांच में 1 लाख की जुर्माना वसूली

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज ब्यूरो)। 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विभागीय निर्देश के आलोक में जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा यहां स्थित जिला परिवहन कार्यालय में दुर्घटना बीमा दावों के निबटारा हेतु बीमा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने किया। शिविर में ओरिएंटल इंश्योरेंस के प्रभारी आनन्द कुमार सिंहा, नेशनल इंश्योरेंस के प्रशासनिक पदाधिकारी दीपक कुमार वर्मा, यूनाईटेड इंश्योरेंस के प्रभारी अरूण कुमार सिंहा तथा न्यू इंडिया इंश्योरेंस के अधिवक्ता अरविन्द कुमार सिह उपस्थित रहे। दुर्घटना बीमा दावों के निबटारा हेतु बीमा शिविर में कुल 11 मामलों का निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में मोटरयान निरीक्षक उपेन्द्र राव, प्रधान लिपिक उत्तम कुमार एवं आॅपरेटर पिंकु कुमार सहित अन्य परिवहन कर्मी उपस्थित रहे।

इसके अलावा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस द्वारा सघन प्रदूषण जांच अभियान भी चलाया गया। इस दौरान मदनपुर प्रखंड तथा औरंगाबाद ओवरब्रिज के पास जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक द्वारा संयुक्त सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान में विशेष रूप से प्रदूषण जांच तथा पुलिस के माध्यम से सघन वाहन जांच किया गया। अभियान में जुर्माना के रूप में 1 लाख 6 हजार 500 रूपये के अर्थदंड की वसूली की गयी।