वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार ने किया जिला जनसंपर्क पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी(डीपीआरओ) वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक समेत कई अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी के प्रभार से कार्य की अधिकता का भार कम करने के उदेश्य से डीपीआरओ के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है।

प्रभार मुक्त करते हुए डीएम ने वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार को डीपीआरओ का प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में सोमवार को निवर्तमान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के हैसियत से कृष्णा कुमार ने आलोक कुमार को डीपीआरओ पद का संपूर्ण प्रभार सौंप दिया। प्रभार सौंपते हुए निवर्तमान डीपीआरओ ने नये डीपीआरओ का जिला जनसंपर्क कार्यालय में बुके देकर स्वागत किया।

इस मौके पर नये प्रभारी डीपीआरओ व वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार ने कहा कि जिस तरह कृष्णा कुमार ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में जिला प्रशासन और मीडिया के बीच सेतु का काम किया, उसी तरह से वें भी काम करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से पत्रकारों को वें ससमय उपलब्ध कराने का काम करेंगे।