स्व. राम नरेश सिंह फाउंडेशन ने लगाया रफीगंज सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट, रोगियों को मिलेगा निःशुल्क ऑक्सीजन

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पूर्व सांसद स्व. रामनरेश सिंह की स्मृति में उनके पुत्र सांसद सुशील कुमार सिंह ने स्व. रामनरेश सिंह फाउंडेशन की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया है।

इंजीनियर रेयाजुद्दीन ने केंद्र परिसर में ऑक्सीजन प्लांट को इंस्टॉल किया। ऑक्सीजन प्लांट लगने से खासकर सीरियस मरीजों को निःशुल्क ऑक्सीजन साथ ही कोरोना महामारी से पीड़ित रोगियों को ऑक्सीजन मिलने में अब कोई परेशानी नही होगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट मिलने पर सांसद का आभार प्रकट किया।

कहा कि सीएचसी रफीगंज स्वास्थ्य सेवा में कीर्तिमान स्थापित करने में अग्रसर है। यहां आधुनिकतम चिकित्सकीय उपकरण भी मौजूद है। ऑक्सीजन प्लांट लगते ही सीएचसी ने विकास में एक कदम आगे रखा है। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, रिशु कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गोरे एवं रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे।