पुलिस के गश्ती दल को देख भागा धंधेबाज, दो बोरी शराब व बाइक जब्त

ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा पुलिस ने बीती रात गश्ती के दौरान 2 बोरा देशी शराब बरामद करने के साथ ही एक बाइक जब्त की है।

http://कार्तिक छठ के महापर्व पर कोरोना का ग्रहण, विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थस्थल देव में नही लगेगा छठ मेला

थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंहा ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान एनएच-139 पर अरंडा के पास पुलिस को देखते ही एक बाइकर वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। जब हीरो होंडा मोटरसाइकिल की जांच की गई तो उस पर 2 बोरा देशी शराब लदा पाया गया।

इस स्थिति में शराब और बाइक को जब्त कर थाना लाया गया। बोरी खेलने पर उसमें से 300 एमएल का 320 बोतल यानी 96 लीटर शराब बरामद पाया गया। पुलिस बाइक के नंबर और अन्य माध्यमों से शराब के धंधेबाज का पता लगाने में जुटी है। इस मामलें में अज्ञात शराब कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही हैै।