मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पंचायत आम निर्वाचन-2021 को लेकर मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण शहर के तीन प्रशिक्षण स्थलों पर सम्पन्न हो गया। तीन दिनों तक चले गहन एवं व्यापक प्रशिक्षण में कुल 9000 मतदान कर्मी शामिल हुए जिसमें पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ए, बी और सी मतदान पदाधिकारी हैं।

प्रशिक्षण देने हेतु जिले के 180 मास्टर प्रशिक्षकों को लगाया गया था। प्रशिक्षण के तीसरे दिन उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग जावेद एकबाल ने गेट स्कूल तथा राम लखन सिंह यादव काॅलेज में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों से ईवीएम मशीन एवं मतपेटिका को खोलने बंद करने, उसे सील करने, मशीन ऑपरेट करने तथा मतदान दिवस पर उनके कार्य व दायित्व के बारे में पूछताछ की जिसे प्रशिक्षु मतदान कर्मियों ने सही सही बताया। उपस्थित मतदान कर्मियों से उप विकास आयुक्त ने मतदान प्रक्रिया एवं माॅक पोल करने संबंधित कई प्रकार के प्रश्न भी पूछे जिसका संतुलित जवाब मतदान कर्मियों द्वारा दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने उपस्थित मतदान कर्मियों को प्रशिक्षकों द्वारा बतायी गयी बातों को गंभीरता पूर्वक सिखने की बात कही। उन्होंने बताया कि यह चुनाव अन्य चुनाव से इसलिए भिन्न है क्योंकि इसमें एक साथ चार कंट्रोल यूनिट तथा बैलेट यूनिट के साथ साथ दो मतपेटिका का भी प्रयोग किया जा रहा है। इसलिए लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। इस अवसर पर मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, प्रशिक्षण प्रभारी महेश कुमार सिंह, अजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, शशिधर सिंह, कुंदन कुमार ठाकुर, विकास पासवान, सरवन कुमार आदि मौजूद थें।