रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के चौथे चरण में रफीगंज प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को मुखिया पद के लिए 71, पंचायत समिति सदस्य के 98, सरपंच के 77 एवं पंच पद के 142 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।
वही ग्राम पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थियों का नामांकन देर शाम तक जारी रहा। इस क्रम में मुखिया पद के लिए पौथु पंचायत से मंजू देवी, ढोसिला पंचायत से कांति देवी, कजपा पंचायत से विनिता सिंह, ममता कुमारी, बघौरा पंचायत से गुड़िया देवी, कोटवारा पंचायत से पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह की पत्नी बंसती देवी, विकास कुमार, भदुकीकला से बंसती देवी, पूर्व प्रमुख शबनम परवीन,
बलिगांव पंचायत से रेखा देवी, सरिता देवी, रामनाथ पासवान, सिहुली से रंजीत यादव, नवरत्न शर्मा, चरकावां से शेराज अंसारी, पोगर से सीमा सिंह, शंकरदयाल यादव, चौबडा़ पंचायत से सुल्तान अंसारी, दुग्गुल से सुरेन्द्र प्रसाद मेहता, केराप से कलावंती देवी, अरथुआ से रविन्द्र कुमार, पूर्व मुखिया अब्दुल कयूम अंसारी सहित 71 ने नमांकन किया।
वही पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पोगर पंचायत से उपेन्द्र यादव, कजपा से गिरजा देवी, लट्टा से पूजा कुमारी, गोरडिहा से आशीष पासवान, चरकावां पंचायत से रिंकु देवी, भदवा पंचायत से रौशन कुमार उर्फ बिट्टू सिंह, राधेश्याम गहलौत, सिहुली पंचायत से कमलेश यादव, बौर पंचायत से रिना देवी, लोहरा पंचायत से आशा देवी, लट्टा पंचायत से रितु देवी, बिंदेश्वरी प्रसाद सहित 98 लोगों ने नामांकन किया।
इसी प्रकार सरपंच पद के लिए सिहुली पंचायत से अर्जुन मिश्रा, बघौरा से लालो देवी, बलिगांव पंचायत से पूर्व नक्सली नेता संजय पासवान, लोहरा पंचायत से महेश यादव की पत्नी किरण देवी, लट्टा पंचायत से अलका शर्मा, बलार पंचायत से उतम कुमार, भदवा पंचायत से रंजन पासवान, भदुकीकला पंचायत से मनोरमा देवी, दुग्गुल से विनय सिंह सहित 77 लोगों ने नामांकन किया।
वार्ड सदस्य पद के लिए भदुकीकला पंचायत से ओम प्रकाश भारती, रिशु सिंह, अनिल सिंह, प्रीति देवी, सिहुली से सुमित्रा देवी, सरिता देवी, प्रियंका देवी, चरकावां से फारुख कुरैशी, रेखा देवी, कोटवारा से धनंजय कुमार सिंह, बलिगांव से पिंटू कुमार, ढोसिला से अनीता यादव, गोरडीहा से मो. साजिद, बलार से मुन्नी देवी, सलेमपुर से इंदु पासवान, कुसुम कुमारी,चौबडा़ से अरुण कुमार,
बिजुलिया से मोहन यादव, कोटवारा से रौशन मिश्रा, चेंव से कालिंदी कुंवर, रंजीत कुमार पाल, पोगर से रेखा कुमारी, ढोसिला से सनोज पासवान, बलिगांव से पुष्पा कुमारी, ईटार से मिलन देवी, दीप शिखा, पूनम देवी, लट्टा से विकास यादव, चरकावां से श्रवण कुमार, ढोसिला से अरविंद कुमार, मोहन यादव, प्रेमी देवी, गोरडिहा से देवंती देवी एवं भदवा से प्रीति देवी आदि ने नामांकन किया।
इस मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, बीडीओ बबलू कुमार, बीसीओ सह बीपीआरओ अमित कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश राय, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मणि रौशन शर्मा, एकाउंटेंट मो. साकिब एवं कार्यपालक सहायक सरोज कुमार उपस्थित थे।