औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। दाउदनगर की एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने शुक्रवार को दाउदनगर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय तथा आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया गया।
कार्यालय में सभी कर्मी उपस्थित थे। निर्देश दिया गया कि सभी कर्मी ससमय कार्यालय आए एवं समय उपरांत ही कार्यालय छोड़ें। सीओ के कार्यालय कक्ष में लोगों की समस्याओं, जन शिकायतो की सुनवाई की गई। सभी के आवेदन पर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। आरटीपीएस काउंटर पर अधिकतर आवेदक राशन कार्ड का आवेदन लेकर खड़े थे।
आवेदनों की जांच और आवेदको से बातचीत करने पर अधिकतर आवेदन गलत तरीके से भरे हुए पाए गए। सभी को नियम की जानकारी दी गई। पूछने पर पता चला कि अधिकतर लोगों के पास राशन कार्ड उपलब्ध है किंतु नए सदस्यों का नाम जोड़ने हेतु आवेदन दें रहे हैं और नया राशन कार्ड चाहिए। ऐसे लोग जिनका आधार पाॅस मशीन से नही जुड़ा है, उनका आधार नम्बर जोड़ने का कार्य संबंधित डीलर द्वारा किया जा रहा है। यह बताया गया कि कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र ख भरे।