बालू घाटों पर एसडीएम ने की छापेमारी, चार स्थानों पर अवैध डंपिंग का भंडाफोड़

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। दाउदनगर की अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम सिंह ने शनिवार को दाउदनगर अनुमंडल के अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ कई बालू घाटों पर छापेमारी की।

https://liveindianews18.in/dm-holds-meeting-with-npgc-management-staff-and-project-affected/

इस दौरान डिहरा क्षेत्र में 4 जगह पर अवैध रूप से बालू का भंडारण पाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बालू कम्पनी द्वारा यह भंडारण किया गया है तथा यहां से अवैध रूप से इसकी बिक्री की जाती है।

अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार उक्त भंडारण स्थल पर कंपनी का कोई बोर्ड नही पाया गया। उन्होने खनन पदाधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है।