औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारत स्काउट और गाइड के औरंगाबाद के बभंडी स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे राज्य स्तरीय राष्ट्रपति पुरस्कार जांच शिविर में चतुर्थ दिन गुरुवार को कैंपिंग, मैपिंग, प्राथमिक सहायता तथा अन्य लॉग बुक से संबंधित सभी कागजातों की जांच राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा प्रति नियोजित परीक्षकों द्वारा किया गया।
परीक्षण शिविर का नेतृत्व भारत स्काउट और गाइड बिहार के राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार कर रहे है। झंडोत्तोलन के साथ गुरुवार के परीक्षण शिविर की शुरुआत हुई। इसके बाद स्काउट गाइड ने प्राप्त दक्षता पदकों के अनुसार अपना प्रदर्शन किया।
संध्या में ग्रैंड कैंप फायर का प्रदर्शन किया गया। शिविर के सफल संचालन में बैजनाथ प्रसाद साह, आलोक रंजन, विपिन कुमार सिंह, दिवाकर कुमार, शकील रजा, हरिशंकर कुमार, मृत्युंजय कुमार, आकांक्षा, ज्योति कुमारी, वंदना कुमारी, वापी बॉस, रत्ना डे, रॉकी चक्रवर्ती आदि ने सहयोग किया। स्काउट गाइड ने गुरुवार को इंप्रोवाइज सेंटर एवं पायनियरिंग का उत्कृष्ट प्रदर्शन जांच के दौरान किया।