पर्यावरण दिवस पर स्काउट-गाइड ने किया पौधारोपण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड की औरंगाबाद इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार के नेतृत्व में जिला स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संतुलन में स्काउट-गाइड की भूमिका विषय पर वाद विवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड ने अपने-अपने घर एवं आसपास में एक-एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया।

इस अवसर स्काउट-गाइड्स ने संकल्प लिया कि हम अपने जीवन में आने वाले सभी महत्वपूर्ण अवसरों-जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी आदि , पर एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे तथा अपने आस-पड़ोस एवं दूसरे समाज के लोगों को भी वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में स्काउट मास्टर अमित रंजन भास्कर, संतोष कुमार, ज्वाला प्रकाश, शुभम कुमार, मंजय कुमार, गाइड कैप्टन पूनम कुमारी, प्रिया कुमारी, स्मृति कुमारी, ऋषिकेश कुमार, अलीशा कुमारी, राजा कुमार, राहुल कुमार, रविशंकर त्रिगुणायत एवं पुष्पराज आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।