औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18)। भारत स्काउट और गाइड के बभंडी स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम के साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी की भूमिका विषय पर वाद-विवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों स्काउट-गाइडों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी लीडर एवं स्काउट गाइडों द्वारा गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर स्काउट-गाइडों ने अपने जीवन में छिपी बुराइयों का परित्याग करने का संकल्प लिया। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार स्काउट ने किया जबकि संचालन रेंजर लीडर पूनम कुमारी ने किया। इस अवसर पर स्काउट मास्टर अमित रंजन, भास्कर ज्वाला, प्रकाश, रुस्तम आलम, अनिल राम, जय शंकर तिवारी, मंजय कुमार, संतोष कुमार, नीरज, आयुष, अजीत, रोशन, राजा, शुभम, लालू कुमार यादव, पप्पू, पंकज, राहुल, काजल, पूजा, सौम्या, बबली सीता एवं स्वीटी आदि मौजूद रहे।