मदनपुर बीआरसी भवन में स्कूल रेडीनेस माड्यूल चहक का कराया जा रहा प्रशिक्षण

मदनपुर(औरंगाबाद)। प्रखंड संसाधन केंद्र मदनपुर में स्कूल रेडीनेस मॉडल चहक प्रशिक्षण का कार्यक्रम पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार से प्रारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर यदुवंश प्रसाद यादव एवं लेखापाल श्याम कुमार,साधन सेवी विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

बीईओ डॉक्टर यदुवंश प्रसाद यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य राज्य में निपुण बिहार बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम के कार्यान्वयन हेतु कक्षा 1 के नवनामांकित बच्चों के लिए स्कूल रेडीनेस माड्यूल चहक का निर्माण किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य प्राथमिक विद्यालयों में प्रतिवर्ष नव नामांकित होने वाले बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना बच्चों ,शिक्षकों, एवं समुदाय से विद्यालय का जुड़ाव बनाए रखना तथा गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में भाषा और गणित विषय के पूर्व प्राथमिक कक्षाओं से संबंधित आवश्यक कौशल का विकास करना है। ट्रेनर अमरेश कुमार ,मुसाफिर दास,विनय कुमार पाठक, सुशील कुमार सिंघल,अनिल दास ,पंकज कुमार रंजन, ने बताया कि सात संकुल संसाधन केन्द्र से 95 प्रधानाध्यापक एवं नामित शिक्षक प्रशिक्षण में आए हुए है। स्कूल रेडिनेस माड्यूल चहक की गतिविधियों को शैक्षणिक सत्र के प्रथम 3 माह की अवधि में कक्षा एक के बच्चों के साथ किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं नामित शिक्षक भाग लिए हैं जो इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक एवं नामित शिक्षकों को गतिविधियों के माध्यम से ट्रेनरो द्वारा चहक माडयूल प्रशिक्षण कराया जा रहा है ।चहक प्रशिक्षण का चार मार्ग दर्शिका जैसे शारिरीक विकास, भाषा का विकास, संख्या ज्ञान, भावनात्मक विकास है।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात अपने-अपने विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं नामीत शिक्षकों द्वारा कक्षा 1 के नामांकित बच्चों को स्कूल रीडीनेस मॉडल चहक का प्रशिक्षण बच्चों के बीच गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देगें।चहक प्रशिक्षण की समाप्ति 17सितंबर शनिवार को होगी।

प्रशिक्षण में उपस्थित नकुल देव सिंह, उदय सिंह, दिलीप कुमार, लाल मोहन दास, अशोक कुमार, अवधेश कुमार सिन्हा,विरेन्द्र कुमार,दिनेश कुमार,धर्मेंद्र कुमार,राजाराम पासवान,योगेंद्र कुमार, पुनम कुमारी, निर्मला कुमारी ,अंजू पाठक, रेखा कुमारी, मंजू कुमारी ,ललिता कुमारी ,मीना कुमारी आदि दर्जनों प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने प्रशिक्षण ले रहे है।