जिला क्रिकेट जूनियर लीग में दूसरे दिन एससीए ने यूसीए को हराया

देव(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव के जगन्नाथ उच्च विद्यालय मैदान में खेले जा रहे जिला क्रिकेट जूनियर लीग में शनिवार दूसरे मैच में संजीव क्रिकेट एकेडमी औरंगाबाद ने मां उमंगेश्वरी क्रिकेट क्लब मदनपुर को सात विकेट से पराजित किया।

इसके पूर्व टाॅस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी मदनपुर की टीम 24.2 ओवर में 103 रन बनाकार ऑल आउट हो गई। रविरंजन-27, नवीन-17 तथा बादल ने-15रन बनाये। औरंगाबाद की ओर से रोहित एवं शुभ्म ने तीन-तीन, सौरभ ने दो तथा जय एवं अभिषेक ने एक-एक विकेट लिए। जबाबी पारी खेलते हुए संजीव क्रिकेट क्लब औरंगाबाद ने 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

T-20 Bihar Cricket League

नीतीश-39 नाबाद तथा गौतम ने नाबाद 16 रन बनाए। मदनपुर की ओर से दीपक-2 तथा मणिकांत ने एक विकेट लिया। आज के मैच के अम्पायर विकास प्रताप सिंह एवं सोनल कुमार तथा स्कोरर विशाल थे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ अंजनी सिंह ने बताया कि कल का मैच भगवान भाष्कर क्रिकेट क्लब देव एवं अंबुज क्रिकेट क्लब दाउदनगर के बीच खेला जाएगा।