एससीए औरंगाबाद ने एसीसी दाउदनगर को 7 विकेट से हराया

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव स्थित राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय मैदान में खेले जा रहे जिला जूनियर क्रिकेट लीग में शुक्रवार को टाॅस जीतकर संजीव क्रिकेट एकेडमी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

मैच में अम्बूज क्रिकेट क्लब दाउदनगर 17 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। सैफ अली ने 34 तथा अंकुश ने 24 रन बनाए। नीतीश ने 4, शुभम ने 2 तथा नीतीश(दो) एवं अभिषेक ने 1-1 विकेट लिए। जबाबी पारी खेलने उतरी संजीव क्रिकेट एकेडमी ने आयुष के 46 तथा सुधांशु के 24 रनों की पारी की बदौलत जीत का लक्ष्य 13.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। औरंगाबाद टीम के तीनों खिलाड़ी रन आउट हुए।

T-20 Bihar Cricket League

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रवि ने बताया कि 6 मई से प्रारंभ हुए जूनियर क्रिकेट लीग में प्रत्येक टीम को छह-छह मैच खेलना है, जिससे खिलाड़ियों को प्रदर्शन का पूरा अवसर मिलेगा। आज के मैच के अम्पायर अभिषेक कुमार तथा विशाल कुमार थे जबकि स्कोरिंग विकास कुमार ने की। कल इस लीग के तहत रफीगंज वारियर्स एवं भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब देव के बीच मैच खेला जाएगा।