औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में शनिवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार(निवारण) अधिनियम से संबंधित जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में वर्ष 2022 की गतिविधियों पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त मंजू प्रसाद, अपर समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, विधान पार्षद दिलीप सिंह, सदर विधायक आनन्द शंकर सिंह, गोह के विधायक भीम कुमार, रफीगंज के विधायक के प्रतिनिधि, समिति के सदस्य राजेश्वर पासवान, मधेश्वर पासवान तथा अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी ने अध्यक्ष को अवगत कराया कि पीड़ित परिवारों को ससमय मुआवजा राशि का भुगतान किया जा रहा है। हत्या के 12 मामले में मृतक के आश्रितों को माह अप्रैल 2022 तक पेंशन का भुगतान भी किया जा चुका है।