सत्यदेव हॉस्पिटल पटना: लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से किडनी कैंसर मरीज की बची जान

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो): पटना के सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने एक बार फिर अपनी चिकित्सा विशेषज्ञता का परिचय दिया। यहां के डॉक्टरों ने 51 वर्षीय मरीज की लेप्रोस्कोपिक (दूरबीन) विधि से किडनी निकालकर उसकी जान बचाई। मरीज किडनी कैंसर से पीड़ित था और कई महीनों से पेशाब में खून और पेट में सूजन की समस्या से जूझ रहा था।

अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन से पता चला कि उसकी दाईं किडनी में 11 सेंटीमीटर का ट्यूमर था। वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. राजेश रंजन ने अत्याधुनिक लेप्रोस्कोपिक तकनीक से सर्जरी कर किडनी को सफलतापूर्वक हटाया, जिससे मरीज को तत्काल राहत मिली।

आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज

हॉस्पिटल के डायरेक्टर और वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. राजेश रंजन ने बताया कि बेगूसराय के मरीज, मो. परवेज की सर्जरी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत मुफ्त की गई। सर्जरी के बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है। डॉ. रंजन ने कहा, “पेशाब में खून, पेट में दर्द, या सूजन जैसे लक्षण किडनी कैंसर के संकेत हो सकते हैं। लोग अक्सर इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो खतरनाक हो सकता है। समय पर जांच और इलाज से इस बीमारी को हराया जा सकता है।”

किडनी कैंसर के प्रमुख लक्षण:

  • पेशाब में खून आना (हेमाट्यूरिया)
  • लगातार पेट दर्द या सूजन
  • असामान्य वजन घटना
  • थकान और बुखार

डॉ. रंजन ने सलाह दी कि इनमें से कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें। नियमित स्वास्थ्य जांच से किडनी कैंसर का शुरुआती चरण में पता लगाया जा सकता है, जिससे इलाज आसान और प्रभावी होता है।

सत्यदेव हॉस्पिटल: किफायती और विश्वसनीय चिकित्सा सेवाएं

सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अमृता ने बताया कि आयुष्मान भारत, ECHS, CGHS, और ESIC जैसी योजनाओं के तहत मरीजों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर (TPA) सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

हॉस्पिटल में 24×7 इमरजेंसी सेवाएं, अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ मरीजों की देखभाल के लिए तत्पर रहते हैं। यह बेगूसराय और आसपास के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं का एक भरोसेमंद केंद्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *