टूटकर गिरा बिजली का तार, चपेट में आकर सरपंच की मौत, पूर्व विस प्रत्याशी प्रमोद सिंह ने की मुआवजा दिलाने की पहल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा गांव में  गुरूवार की सुबह टूटकर गिरे बिजली के तार के चपेट में आकर उत्तरी उमगा ग्राम कचहरी के सरपंच आलोक कुमार की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि आलोक टेंट पंडाल चलाने का काम करता था। गुरुवार की सुबह वह घर से अपने गोदाम पर जा रहा था। इसी दौरान उसके उपर बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिसमें प्रवाहित हो रही बिजली का करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने उसे जिंदा समझकर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा चुनाव में रफीगंज से प्रत्याशी रहे सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता प्रमोद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होने मुआवजा दिलाने की पहल की।

वही परिजनो ने सदर अस्पताल के गेट के सामने पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस और विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार  मौके पर पहुंचे। कार्यपालक अभियंता व पुलिस ने परिजनों से जाम हटाने का आग्रह किया। इस बीच प्रमोद सिंह मौके पर पहुंचे और कार्यपालक अभियंता से सीधे तौर पर कहा कि हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही दोषी है। कहा कि जब बिजली का तार कमजोर था, तो विभाग ने ससमय उसे क्यो नही बदला। यदि जर्जर तार को बदल दिया गया होता तो यह हादसा नही होता। उन्होने कहा कि विभाग मृतक के परिजनों को मुआवजा दे अन्यथा वे आंदोलन करेंगे। इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने पंद्रह दिनों के अंदर मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रमोद सिंह ने परिजनो से बात कर जाम हटवाया और कहा कि यदि समय पर मुआवजा नही मिला तो वे आंदोलन करने से पीछे नही हटेंगे।