संत रैदास की जयंती मनी

हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। हसपुरा प्रखंड के सिहाड़ी, टाल, बरैलीचक, मलहारा, मौआरी, मुंजबिगहा, चहुंटा, जलपुरा सहित दर्जनों गांवों में संत शिरोमणि रैयदास की प्रतिमा रखकर धुमधाम से जयंती मनाई गयी। सिहाड़ी में आयोजित जयंती समारोह में कुटुम्बा के विधायक राजेश कुमार, मौआरी में गोह के विधायक भीम कुमार सिंह एवं जिप के पूर्व चेयरमैन पंकज पासवान ने कहा कि संत शिरोमणि रैदास ने इंसान को मानवता का पाठ पढ़ाकर सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी थी। उन्हीं की शिक्षा के बदौलत आज समाज में छुआछूत, जाति-पाति व ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म हो चुका है। ऐसे महापुरूषों के उपदेशों से सिख लेने की जरुरत है। संत शिरोमणि के विचार पहले भी प्रासंगिक था और आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने समाज के बीच जो विचार दिया था, उसे हम सबों को आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य रामजीत राम, डाॅ. देवलाल पासवान, प्रहलाद राम, निखिल कुमार, भिखारी राम, कन्हैया राम, वीरेन्द्र राम, दिलीप राम, चितरंजन राम, अरविन्द राम, ललन राम, संजय राम, कमलेश राम, बिटलेश राम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।