रोसड़ा में धरने पर बैठे सफाई कर्मी, शहर में लगा कचरों का अंबार

रोसड़ा (अंकित)। बाकये वेतन भुगतान की मांग को लेकर रोसड़ा में नगर परिषद के सफाई कर्मचारी धरना पर बैठ गए हैं। सफाई कर्मियों के धरना पर बैठने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। रोसड़ा शहर में कई जगहों पर कुड़े का अंबार लग गया है। धरने पर बैठे कर्मियों ने रो–रो कर बताया पूर्व में ही वेतन भुगतार की मांग संबंधित आवेदन भेज चुके है। आपदा काल में पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिस कारण सभी सफाई कर्मियों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।

रोसरा प्रशासन द्वारा आज तक लॉकडाउन में कोई सहयोग नहीं किया गया। नप क्षेत्र में साफ सफाई का काम आऊट सोर्सिंग के माध्यम से कराया जा रहा है, जिसमें प्रति माह करीब 15 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सलाना खर्च करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये आता है। इतनी बड़ी राशि खर्च होने के बावजूद भी शहर और शहर के नाले की समुचित सफाई नहीं हो पा रही है।