कोरोना काल में सेवा और रक्तदान के लिए सल्लू को मिला सम्मान

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। गणतंत्र दिवस पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में शहर के पठान टोली निवासी कांग्रेस नेता मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान को डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी सुधीर पोरिका, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अनूप कुमार, डीटीओ अनिल कुमार, रेडक्रॉस के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मरगूब आलम मुन्नू एवं सचिव दीपक कुमार ने प्रशस्ति पत्र और शाल देकर सम्मानित किया।

सम्मानित करते अधिकारी
सम्मानित करते अधिकारी

इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के समय सल्लू का काम सराहनीय रहा है। उस समय भी इन्होंने रक्तदान किया और शहर में मंदिर मस्जिद में भी इन्होंने कोरोना से संबंधित सामान देकर सेवा किया हैं। जब भी खून की आवश्यकता होती है सल्लू देने को तैयार रहता है।

रक्तदान जागरूकता के लिए सल्लू कार्य कर रहा है। कई बार शिविर लगाकर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया है। सल्लू ने अब तक सर्वाधिक 27 बार रक्तदान किया है। इस मौके पर नगर परिषद के वार्ड पार्षद सिकंदर हयात एवं समाजसेवी मो. सलीम जफर को भी समाजसेवा के लिए डीएम-एसपी ने सम्मानित किया।