नवीनगर में छड़ कारोबारी के यहां सेल्स टैक्स टीम ने मारा छापा

औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड में छड़ सीमेंट के कारोबारी अजीत ट्रेडर्स के यहां शनिवार को छापेमारी की गई। राज्य कर संयुक्त आयुक्त सुनील कुमार के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा यहां छापेमारी की गई। इस टीम का नेतृत्व राज्य कर सहायक आयुक्त सुशील कुमार सुमन कर रहे थे। उनके साथ राज्य कर सहायक आयुक्त मनोज कुमार पाल, सुजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अधिकारियों ने बताया कि छड़ कारोबारी ने पिछले महीने का रिटर्न दाखिल नहीं किया था। इसके अलावा कैश में टैक्स भी जमा नहीं कर रहे थे। उन्होंने शत-प्रतिशत आईटीसी से सेटअप किया था। उक्त व्यवसायी के द्वारा मुख्य व्यवसाय स्थल का विवरण जीएसटी निबंधन प्रमाण पत्र में दिया गया है लेकिन सहायक व्यवसाय स्थल के रूप में गोदाम का जिक्र जीएसटी निबंधन प्रमाण पत्र में नहीं किया गया है। यह एक तरह की गड़बड़ी है।

सहायक व्यवसाय स्थल का जिक्र आवश्यक होता है। इस मामले में वृहद रूप से जांच की गई है। टीम के द्वारा छापेमारी किए जाने की सूचना मिलते ही कई दुकानों को बंद कर व्यवसायी फरार हो गए। छापेमारी के दौरानर व्यवसायियों में दिनभर हड़कंप मचा रहा।