‘‘सखी सैंया बहुत ही कमात है-महंगाई डाइन खाए जात है, 1 किलो ना अब 250 ग्राम से काम चलात हैं’’

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ‘‘सखी सैंया बहुत ही कमात है, महंगाई डाइन खाए जात है’’। यह गीत कारोना काल के चुनावी मौसम में पूरी तरह फिट बैठ रहा है। औरंगाबाद जिले के सब्जी बाजारों महंगाई डाइन कहर ढा रही है।

http://जाने-राजद नेता बन गये गोह से जाप के रिटायर्ड उम्मीदवार को क्यों देनी पड़ रही सफाई, दाल में काला या पूरी दाल ही काली

सब्जियों की कीमतों में उछाल है। प्याज और आलू के दामों में आग सी लगी है। आलू और प्याज दोनों की कीमतें 40 हो गई हैं। आलू और प्याज का दाम आज आम लोगों की पहुंच से दूर हो रहा हैं। इस समय एक-एक किलो आलू और प्याज खरीदने पर 40 रुपयें खर्च करना पड़ रहा है।

वैसे भी कोविड-19 को लेकर हुए लम्बें लाॅकडाउन से लोगो के पास रुपयों की कमी है। इस वजह से लोग पहले ही काफी संकट में हैं। इस बीच आलू-प्याज और सब्जियों की कीमतों में आए उछाल से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। आलू, प्याज और सब्जियों की कीमतों में आए उछाल की वजह से एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए अपने रसोई के बजट का प्रबंधन करना मुश्किल हो रहा है।