औरंगाबाद में खुलेगा सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्रालय की टीम ने किया स्थल निरीक्षण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में सैनिक स्कूल खुलने की संभावना प्रबल हो गई है। स्कूल खोलने को लेकर रक्षा मंत्रालय की टीम ने स्थल निरीक्षण किया है।

स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि उन्होने हाल में ही लोकसभा में नियम 377 के तहत औरंगाबाद में सैनिक स्कूल खोलने एवं सैनिकों से जुड़े अन्य मामलों को लेकर सवाल उठाया था। इसी के आलोक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंत्रालय की एक टीम को यहां स्थल निरीक्षण के लिए भेजा।

टीम को औरंगाबाद के सरस्वती विद्या मंदिर ने अपनी आधारभूत संरचनाओं को सैनिक स्कूल के लिए अपनी सहमति दी है। जांच टीम स्थल निरीक्षण से संतुष्ट है।

उन्हे उम्मीद है कि टीम की ओर से केंद्र सरकार को सकारात्मक रिपोर्ट जाएंगी और यहां सैनिक स्कूल खुल सकेगा।

ADVT

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)