ग्रामीण आवास सहायक चयनमुक्त, ओबरा के बीडीओ को 6 अयोग्य परिवारों से राशि वसूली का निर्देश

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा प्रखंड के रतनपुर पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक प्रिंस कुमार सिंह को औरंगाबाद जिला प्रशासन ने चयनमुक्त का दिया है।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि ग्रामीण आवास सहायक द्वारा 6 परिवारों को पक्के मकान एवं पूर्व में लाभ प्राप्त लाभुकों को लाभ दिया गया। इसकी जांच ओबरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी से करायी गई। जांच में आरोप सत्य पाया गया। इसके बाद ग्रामीण आवास सहायक को पक्के मकान वाले परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना कालाभ देने के आरोप में चयनमुक्त कर दिया गया है।

साथ ही ओबरा के गामीण आवास पर्यवेक्षक को खराब अनुश्रवण के कारण एक वर्ष तक 25 प्रतिशत मानदेय की कटौती की गयी है। जबकि ओबरा के बीडीओ को कड़ी चेतावनी दी गई है। बीडीओ को सभी 6 अयोग्य परिवारों से राशि वसूली करते हुए राज्य के खाते जमा कराने का निर्देश दिया गया है।