गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ग्रामीण विकास विभाग पटनाके द्वारा सोमवार को गोह पंचायत के कई वार्डों में लगे नल जल योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया गया।
सामाजिक अंकेक्षण के दौरान वार्डों में में नल जल योजना में खामियां पाई गई .कहीं पाइप टूटी मिली तो कही अबतक टोटी ही नही लगा पाया स्पष्ट है कि गोह पंचायत में नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। सामाजिक अंकेक्षण के उपरांत गोह पंचायत सरकार भवन में मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार वर्मा ग्राम सभा सह जनसुनवाई बैठक आयोजित किया गया जिसमें पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नल जल योजना के क्रियान्वयन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के तहत सर्वे टीम के द्वारा योजना के क्रियान्वयन में कई तरह की कमी देखी गई। अंकेक्षण के दौरान कई पम्पो का संचालन बंद पाया गया तो कई जगहों पर जलापूर्ति ससमय नही हो रही है । मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि गोह पंचायत की आधी से अधिक आबादी को नल जल योजना का लाभ नही मिल पा रहा है, वही पंचायत की बड़ी आबादी कनेक्शन से वंचित है।