रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आरपीएफ रफीगंज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि एकता के लिए दौड़ प्रतियोगिता किया गया। जिसमें रेलवे पुलिस ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई, स्वच्छता अभियान चलाया गया, स्टेशन परिसर तथा अन्य जगह पर साफ सफाई किया गया। रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ बैरक में फलदार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जल सेवा बुथ लगाया गया तथा यात्रियों के बीच ठंडे पानी का वितरण किया गया।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में रेलवे सुरक्षा बल एवं रेल सुरक्षा विशेष बल के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 12 अगस्त तक चलाई जाएगी, इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर उप निरीक्षक परवेज,सहायक उपनिरीक्षक वि के पाण्डेय,आर एस यादव,नितिश कुमार सिंह,आर के राय,रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी शामील थे।