गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। होनहार बीरवान के होत चिकने पात की कहावत जिले के गोह प्रखंड के चापुक गांव के निवासी सिद्धनाथ साव के पुत्र रौशन कुमार पर पूरी तरह यथार्थ साबित हो रही है। रौशन ने अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा आईसीएआर में सफलता का झंडा गाड़ा है। रौशन ने इस परीक्षा में पूरे भारत मे 17वां रैंक हासिल किया है।
उसे कृषि में परास्नातक करने के लिए भारत सरकार की तरफ से जेआरएफ फेलोशिप मिलेगी। रौशन कुमार का नामांकन भारत के कृषि विज्ञान के सर्वोच्च संस्थान में होगा। रौशन कुमार ने बताया कि वह सदैव कृषि के क्षेत्र में कुछ उन्नत करने की सोच रखता रहा।
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर से कृषि विज्ञान में स्नातक करने के बाद वह इसकी तैयारी में जुटा था। ग्रामीण परिवेश में पला बढ़ा रौशन में अपनी मैट्रिक एवं इंटर की पढ़ाई स्थानीय विद्यालय से की है। रौशन कुमार के छोटे भाई राहुल कुमार भी भागलपुर अभियंत्रण कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। रौशन कुमार ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)