रोसड़ा : बेगूसराय पथ पर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

रोसड़ा(अंकित गुप्ता)। रोसड़ा – बेगूसराय पथ पर जा रहे एक बाइक सवार युवक को सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक ट्रक नीचे जा घुसी और बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगो द्वारा जख्मी को रोसड़ा के लखोटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाइक सवार की पहचान मोहनपुर निवासी मनोज महतो के रूप में किया गया है। जो अपनी बाइक (BR33AC 3458) से रोसरा से नरहन की ओर जा रहा था।