समस्तीपुर(अंकित गुप्ता)। रोसरा के सिनेमा हॉल के सामने बारात में जा रहे अनियंत्रित कार टकराने से कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिली सूत्रों के मुताबिक कुछ लोग कार में सवार होकर बाराती जा रहे थे अचानक रात्रि दो बजे टॉवर चौक के निकट तीखी मोड़ होने की वजह से हाईस्पीड कार सामने आ रही ट्रक से जा भिड़ी। दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से कचरा हो गया।
बता दें रोसरा में अब आए दिन ऐसी दुर्घटना अब बराबर होती है, जिसका कारण सड़क की चौड़ाई कम और जगह जगह पर तीखी मोड़ और ऐसे सड़क पर ओवर स्पीड वाहन का चलना और रात होने पर ट्रक भी ओवर स्पीड में गुजरती है। जिस कारण दुर्घटना होने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।