रोसड़ा टाइगर मोबाइल के पुलिस कर्मियों ने होटल ग्राहक के साथ की मारपीट, ब्लैकमेल कर की वसूली

रोसरा(समस्तीपुर)(अंकित गुप्ता)। समस्तीपुर जिले के रोसरा में पुलिस द्वारा जबरन वसूली का मामला सामने आया है। वसूली का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। घटना रोसरा शहर के अतिथि होटल का है। बताया जाता है कि रोसड़ा थाना के टाइगर मोबाइल (पुलिसकर्मी) होटल के ग्राहक के साथ मारपीट और अवैध वसूली करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

घटना 2 जून की बताई गई है, जिसमें बाइक से तीन पुलिसकर्मी होटल पहुंचकर अपने आपको टाइगर मोबाइल बताकर रजिस्टर का फोटो खींचा और तीन ग्राहक का आधारकार्ड निकालकर उस ठहरे हुए ग्राहक को बाहर कमरे से बाहर निकालकर उनके साथ मारपीट, गाली गलोज और मोटी रकम का वसूली करते हुए होटल के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।

होटल संचालक ने पुलिसकर्मियों की इन हरकत की वजह से उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना देते हुए सीसीटीवी फुटेज प्रेषित किया है। शिकायत में टाइगर मोबाइल द्वारा ग्राहकों के साथ मारपीट गाली गलोज एवं ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। होटल संचालक ने कहा कि अगर इनपर करवाई नहीं हुई तो लाइसेंस सरकार को देकर होटल बंद करने की बात कही है।