संपर्क पथ का निर्माण शुरू नही होने पर रेलवे ने दो आरओबी का निर्माण रोका, सांसद ने लिखा पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र

दोनो आरओबी के लिए की संपर्क पथ का निर्माण कराने की मांग  

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में निर्मित हो रहे दो रेल ओवर ब्रिज के लिए संपर्क पथ का निर्माण कराने को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है।

सांसद ने पत्र में कहा है कि मैं आपका ध्यान पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल अंतर्गत गुरारू और रफीगंज स्टेशनों के निकट आरओबी के संपर्क पथ निर्माण के संबंध में आकृष्ट करना चाहूंगा। कहा है कि स्टेट हाइवे(एसएच)-68 शिवगंज-बैदराबाद रोड पर रफीगंज में आरओबी के सम्पर्क पथ और एसएच-69 डुमरिया-रनिया तालाब रोड पर गुरारू में आरओबी के सम्पर्क पथ का निर्माण जरूरी है।

इन दोनों स्थानों पर रेलवे द्वारा आरओबी का निर्माण कराया जा रहा था लेकिन राज्य के पथ निर्माण विभाग द्वारा दोनों पुलों के पास सम्पर्क पथ निर्माण के लिए निविदा या कार्रवाई शुरू नहीं किये जाने के कारण रेलवे द्वारा पुल निर्माण का कार्य रोक दिया गया। आग्रह होगा कि पथ निर्माण विभाग रेल मंत्रालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल कार्यालय से सम्पर्क कर तालमेल स्थापित करते हुए सम्पर्क पथ निर्माण की कार्रवाई शुरू कराए ताकि रेलवे भी अपना काम पूरा कर सके और आरओबी एवं सम्पर्क पथ का काम पूरा हो जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके। साथ ही लोगों को प्रतिदिन की सड़क जाम की समस्या से निजात मिल सके।