रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव में ग्रुप सुसाइड मामले के पीड़ित परिवारों परिजनों से मिलने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज चिरैला आये।
इस दौरान बलार पंचायत के मुखिया अरुण कुमार के नेतृत्व में रफीगंज के आरबीआर खेल मैदान के पास फूल माला एवं अंगवस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया गया। सांसद चिरैला गांव में पीड़ित परिवारों से मिले और परिजनों से घटना के कारणों की जानकारी ली। साथ ही उन्हें ढांढ़स दिया। सांसद ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है। परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। और जो दो इलाजरत है, उनके शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की। गौरतलब है कि 8 अप्रैल को नशीला पदार्थ खाने से चार किशोरियों की मौत हो गयी थी एवं दो इलाजरत है। दोनो इलाज के बाद स्वस्थ है।
इस मौके पर रालोजपा की महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष स्मृता शर्मा, दलित सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बच्चा पासवान, वरिष्ठ नेता अनवर खान, रामजी सिंह, रामगोविंद, मनीष, तपेश्वर पासवान, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, हिमांशु रंजन, प्रदेश सचिव सत्येन्द्र पासवान, प्रदेश महासचिव विकास पासवान, जिलाध्यक्ष सुनील सिह, प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर सिह, अनूज कुमार, महेश पासवान, सच्चिदानंद, अनूज कुमार, नितेश सिह, लालदेव पासवान, अशोक पासवान, गोविन्द पासवान, उपेंद्र पासवान, लालमुनी पासवान, मुखिया प्रतिनिधि अनूज सिह, पैक्स अध्यक्ष सचितानंद सिह, उपमुखिया उदय कुमार, चंदन अग्रवाल, छात्र राष्ट्रीय महासचिव शाहिद, समाजसेवी समीर खान, मो. जाहिद आलम, मुज्जमिल अंसारी, बेलाल खान, दीपक कुमार, मलो खान, छोटू खान, पप्पू कुमार, गोल्डन हसन सहित सैकड़ो अन्य उपस्थित थे।