औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव के निधन पर राजद ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुरेश मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान, प्रदेश सचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव, जिला पार्षद शंकर यादवेंदु, शशि भूषण शर्मा, अनिल यादव, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. संजय यादव, आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्ज्वल, अमरेंद्र कुशवाहा, मुरारी सोनी, इंदल यादव, डॉ. चंदन यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजरूप पाल, शहजादा शाही, युसूफ आजाद अंसारी, अलाउद्दीन, संजय कुमार, उदय भारतीय, उर्मिला सिंह, पूनम यादव, मंजू सिंह, सरोज देवी, मनोरमा पासवान, उषा रंजन, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश पाल, धर्मेंद्र कुमार, इंजीनियर राहुल कुमार, राजू कुमार, सुशील कुमार, विकास कुमार एवं सुनील कुमार आदि ने शोक जताते हुए कहा कि रामचंद्र सिंह यादव भाकपा के बहुत पुराने कार्यकर्ता के साथ हमेशा गरीब गुरबा की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ा करते थे।
वे बहुत ही कर्मठ और जुझारू क्रांतिकारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेता थे। उनके निधन से औरंगाबाद जिले ने एक महान सपूत खो दिया है। उनके निधन से जिले को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। इस दुख की घड़ी में राष्ट्रीय जनता दल उनके परिवार के साथ खड़ी है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। नेताओं ने कहा कि रामचंद्र बाबू वामपंथी नेता होकर भी व्यवहार से सर्वदलीय थे। बहुत खुशमिजाज और मिलनसार व्यक्ति थे।