सांसद व पूर्व विधायक द्वारा सड़क निर्माण व चौड़ीकरण का श्रेय लेने पर राजद नेता ने कसा तंज

औरंगाबाद(लाईव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारतमाला परियोजना में राज्य उच्च पथ-101 को शामिल नही करने के बजाय इस पथ को सात मीटर चौड़े पथ में तब्दील करने की बिहार सरकार की मंजूरी को लेकर औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह और रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह द्वारा श्रेय लेने पर राजद के वरीय नेता और जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू ने तंज कसा है।

राजद नेता ने कहा कि एसएच-101 के तहत औरंगाबाद जिलें में अंबा से देव, मदनपुर, कासमा होते हुए गया को जोड़ने वाली सड़क निर्माण को मिली मंजूरी मामले में सांसद एवं पूर्व विधायक द्वारा श्रेय लेना कही से उचित नहीं है। कहा कि पूर्व में यह सड़क निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत ली जानी थी, जो इनके हाथ से अब निकल चुकी है। भारतमाला परियोजना में उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था पर उस वक्त दोनो माननीय मूकदर्शक बने बैठे देखते रह गए।

लेकिन अब सांसद और पूर्व विधायक द्वारा मुख्यमंत्री एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन कुमार गडकरी के प्रति ये आभार व्यक्त कर रहे हैं। कहा कि इन्हे तनिक भी चिंता नहीं है कि वह मौका उनके हाथ से निकल गया। कहा कि इसके बावजूद मुझे खुशी है कि निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी।