मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड में राजद विधायक के नेतृत्व में शनिवार को केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ में हजारों राजद समर्थित किसानों ने मानव शृंखला में भाग लिया। विधायक मो.नेहालुदीन खान ने कहा कि केन्द्र सरकार किसान विरोधी है।
किसानों के खिलाफ में भाजपा की केन्द्र सरकार ने तीन काला कानून बनाया है। इसके विरोध में हजारों किसान दो माह से धरना पर बैठे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने किसानों के हक और आवाज को दबाने का काम कर रहे है। मानव शृंखला का आयोजन शिवगंज से देव मोड़ तक किया गया।
मानव शृंखला में राजद के प्रदेश महासचिव सह जिला पार्षद शंकर यादवेंदु, राजद के वरीय नेता रामेश्वर कुमार रौशन, वरीय नेता रविन्द्र कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र कुमार मेहता, मुखिया प्रतिनिधि रामसुंदर यादव उर्फ लंबु यादव, अजय यादव, छात्र राजद नेता गुंजन कुमार यादव सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।