औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार के निर्देश पर डीआरडीए डायरेक्टर बालमुकुंद प्रसाद ने मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं वृक्षारोपण की योजनाओं को तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति देने के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में निदेशक ने सभी पंचायत तकनीकी सहायक एवं कनीय अभियंता को इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया।
पंचायत वार समीक्षा में सभी प्रखंडों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों से एक सप्ताह के अंदर सुधार लाने का निर्देश दिया। कहा कि एक सप्ताह में सुधार नहीं लाने वाले कर्मी पर अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।