जमाबंदी डिजिटाइजेशन हेतु मिलेगा राजस्व कर्मचारियों व डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को प्रशिक्षण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में डिजिटली साउंड अधिकार अभिलेख निर्गत करने की प्रक्रिया को लेकर एक बैठक की गयी।

गौरतलब है कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में जमाबंदी डिजिटाइजेशन प्रक्रिया हेतु शिविरों का आयोजन अनुमंडल एवं जिला स्तर पर 30 जून तक किया जाना है। बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता औरंगाबाद एवं दाउदनगर को निर्देश दिया गया कि शिविर के आयोजन हेतु कर्मियों की उपलब्धता के आधार पर एवं अंचलों तथा मौजों के आकार के आधार पर निर्धारित समय के अंदर कार्य संपन्न करने हेतु हल्का वार कालबद्ध कार्य योजना उपलब्ध कराएं।

साथ ही साथ सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा जमाबंदी पंजी का प्रिंट आउट करा कर हार्ड कॉपी मौजा वार, वॉल्यूम वार संबंधित राजस्व कर्मचारी को 2 दिन के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अपर समाहर्ता ने कहा कि शीघ्र ही जमाबंदी डिजिटाइजेशन के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण का आयोजन सभी राजस्व कर्मचारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए किया जाएगा।